जुलाई 2022 में बहुत सी कारों को लॉन्च किया गया है जिसमें नए मॉडल से लेकर मौजूदा मॉडल्स के नए वर्जन शामिल है। सिट्रोन ने जहां अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 को बाजार में उतारा है, वहीं मारुति ने नई ब्रेजा को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा मारुति नई एस-प्रेसो को लेकर आया है, वहीं वॉल्वो ने एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार व निसान ने लोकप्रिय मैग्नाईट का रेड एडिशन लाया है। अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।
#NewCars #SUV